Rahul Gandhi का Modi को तंज कहा- एक तरफ़ देश के परमवीर हैं और दूसरी तरफ़ PM Modi का घमंड |

2022-06-24 9

"राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘एक तरफ़ देश के परमवीर हैं और दूसरी तरफ़ प्रधानमंत्री का घमंड और तानाशाही। क्या ‘नए भारत’ में सिर्फ़ ‘मित्रों’ की सुनवाई होगी, देश के वीरों की नहीं?’ गौरतलब है कि अग्निपथ योजना 14 जून को घोषित की गई थी, जिसमें साढ़े 17 साल से 21 साल की उम्र के युवाओं को केवल चार वर्ष के लिए सेना में भर्ती करने का प्रावधान है।

#RahulGandhi #PMModi #Agnipath #Agniveer #AgnipathScheme #IndianArmy #HWNews

Videos similaires